सर्दियों की छुट्टियां बन जाएगी यादगार, लिस्ट में शामिल करें ये 10 जगह
साल को खत्म करने का सबसे बैस्ट ऑप्शन – एक शानदार वैकेशन
Updated on February 16th, 2020
अभी तक तो आपने अपने इस साल का एवरेज निकाल लिया होगा कि ये साल आपके लिए कैसा गया है. क्या ये अच्छा नहीं होगा, अगर आपका ये साल ऐसी यादगार छुट्टी के साथ समाप्त हो जो आपको लंबे समय तक याद रहे? तो क्यों न इस साल की ग्रैंड एंडिंग के लिए आप कुछ ऐसा करें कि आपको हर साल ये साल याद रहे.
वैसे आजकल वर्किंग और नॉन-वर्किंग दोनों ही तरह के लोगों को छुट्टियां बड़ी मुश्किल से मिलती है, और जो मिलती है उन्हें हम अपने डेली के काम-काज में निकाल देते हैं. सर्दियों का मौसम हैं कब तक आप छुट्टियों का मजा यू हीं घर में बैठे-बैठे निकाल देंगे. अगर आपने घूमने का मन बना लिया है और यह डिसाइड नहीं कर पा रहे हैं कि कहां जाएं, तो आपके लिए हैं ये ऑप्शन. जहां इस मौसम में देश-विदेश के कई हिल स्टेशन्स पर गिरती बर्फ का मजा लिया जा सकता है. इतना ही नहीं आप इन सर्दियों में गर्म जगहों का भी लुत्फ उठा सकते हैं. जानिए विभिन्न देशों के ये 10 खूबसूरत डेस्टिनेशन्स जहां सर्दियां और भी सुहानी हो जाएंगी…….
1. कैनकन, मैक्सिको

कैनकैन अक्सर अपनी शानदार पार्टियों और भव्य रिसॉर्ट्स के लिए जाना जाता है. आप अपनी लिस्ट में कैनकन को भी शामिल कर सकते हैं क्योंकि यहां घूमना सस्ता और अच्छा है. ये आपके बजट में आसानी से फिट हो जाएगा. अमेरिका के सबसे पास होने के कारण कैनकन युवा पीढ़ी के छात्रों और 30 वर्ष से कम उम्र के यात्रियों के बीच पसंदीदा जगह रहा है. कैनकन में घूमने के लिए एक्सकेर्ट पार्क, कोबा और कैनकन अंडरवाटर संग्रहालय फेमस है.
2. केप टाउन, साउथ अफ्रीका

अगर आप पैनोरमिक समुद्र तटों, सफेद रेतीले समुद्र के किनारे के साथ ही साथ एक हैपनिंग नाइटलाइफ के फैन हैं तो आपके लिए केप टाउन सबसे अच्छी जगह है. दिसंबर में जाने के लिए सबसे अच्छे स्थानों में से ये एक बेस्ट प्लेस है जहां आप नए अनुभव कर सकते हैं. केप टाउन में घूमने के लिए टेबल माउंटेन, नेशनल बॉटनिकल गार्डन, रोबेन आईलैंड, दो महासागर एक्वेरियम, और कैसेल ऑफ़ होप है.
3. क्राबी, थाइलैंड

दिसंबर में घूमने की लिस्ट बना रहें हैं तो उसमें थाईलैंड भी एक बेस्ट आप्शन हो सकता है. क्राबी थाईलैंड के दक्षिण-पश्चिमी तट पर स्थित एक ऐसा सुंदर प्रांत है, जो खूबसूरत सफेद रेत वाले समुद्र तटों और एक्वा ब्लू वाटर के साथ घिरा हुआ है. ये जगह हनीमूनर, पारिवारिक यात्रियों, लक्जरी यात्रियों के लिए बहुत प्रसिद्ध है. यहां घूमकर आप सालभर के लिए यादें ले जा सकते हैं.
4. मालदीव्स

एक रोमांटिक छुट्टी की तलाश में हनीमूनर और यात्रियों के लिए मालदीव एक लक्जरी और सुखद यात्रा बन सकता है. यहां पर छोटे-छोटे आइलैंड, वाटर रिसॉर्ट्स, चारों तरफ एक्वा ब्लू वॉटर और प्राचीन समुद्र तट दिसंबर में बेहद सुन्दर लगते है. सर्दियों में यात्रा के लिए सबसे अच्छे स्थानों में से मालदीव एक अच्छी जगह साबित हो सकती है. यहां पर आप स्नॉर्कलिंग कर सकते है, रात भर पानी के विला में रह सकते है, और पानी के नीचे यानी अंडरवाटर रेस्तरां में भोजन कर सकते हैं.
5. शिकागो, अमरीका

शिकागो सबसे अच्छे विंडी सिटी के रूप में जाना जाता है. सर्दियों के महीनों में शिकागो बहुत ही खूबसूरत लगने लगता है. सर्दियों में ये एक स्नोई सिटी में बदल जाता है. जनवरी और फरवरी में शिकागो सिटी की खूबसूरत मिशिगन झील का नजारा देखने लायक है. साथ ही 25 दिसम्बर वाली क्रिसमस वाली रात से न्यू इयर तक यहां का माहौल किसी त्यौहार जैसा लगता है.
6. कश्मीर, भारत

कश्मीर के बारे में कहा जाता है कि धरती पर कहीं स्वर्ग है तो, यहीं है. यह सच है कि धरती पर अगर जन्नत का नज़ारा देखना हो, तो कश्मीर से सुंदर और कुछ भी नहीं. यही वजह है कि कश्मीर हमारे हॉलीडे डेस्टिनेशन्स की लिस्ट में सबसे ऊपर है. यहां बर्फ से भरी वादियां देखकर आप ऐसा महसूस करेंगे जैसे, पूरी घाटी रूई से ढकी हुई है. इसके साथ ही अल्पाइन के पेड़, झरने और खूबसूरत रंग-बिरंगे फूल आपका मन मोह लेंगे. कश्मीर के सेब दुनियाभर में फेमस हैं. आप गुलमर्ग, श्रीनगर, सोनमर्ग और पेहलगाम भी जा सकते हैं.
7. रियो डी जेनेरो, ब्राज़ील

ब्राजील की राजधानी रियो डी जेनेरो दुनिया का सबसे सुन्दर, रंगीन और पॉजिटिव शहर है. इस शहर के लोग संगीत की धुन यानी ड्रम बीट पर थिरकते है. अगर आप भी लाइव म्यूजिक शो के शौकीन हैं तो ये शहर आपकी बेस्ट चॉइस हो सकती है. यहां आप अपने फ्रेंड्स और फॅमिली के साथ कई जगह पर जैसे क्राइस्ट द रिडीमर, कोपाकबाना बीच, शुगरलोफ पर्वत, माराकाइबो, और इपेनेमा बीच में घूम सकते हैं.
8. लैंगकावी, मलेशिया

104 द्वीपों का एक सुंदर द्वीपसमूह लैंगकावी मलेशिया का लास वेगास और मकाऊ है. सभी उम्र के लोग यहां बड़ी मात्र में घूमने आते हैं. लंकावी में घूमने के लिए यहां पर केबल कार, पेयार द्वीप, आर्ट हेवेन और पंतई सेनंग बीच हैं.
9. सिडनी, ऑस्ट्रेलिया

दिसम्बर के महीने में सिडनी यात्रा करने का एक फायदा यह है कि आपको यहां खूबसूरत ग्रीष्मकालीन मौसम का अनुभव होता है. सिडनी शहर अपने सांस्कृतिक गतिशीलता के लिए फेमस हैं. यहां के प्रतिष्ठित स्मारकों, वर्ल्डक्लास रेस्तरा और सुंदर दर्शनीय स्थल दिसंबर में परिवार के साथ जाने के लिए सबसे अच्छी जगह साबित हो सकती है. यहां पर सिडनी हार्बर ब्रिज, ओपेरा हाउस, बोंडी बीच, और तारोंगा चिड़ियाघर काफी फेमस है.
10. केदारकांता ट्रैक, भारत

उत्तराखंड में घूमने के लिए कई पर्यटन स्थल हैं, लेकिन अगर आप ट्रैकिंग के शौकीन हैं तो आपको केदारकांता ट्रैक जरूर जाना चाहिए. केदारकांता ट्रैक उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में स्थित है. ट्रैकिंग के लिए उत्तराखंड में यह सबसे मशहूर जगह है. यहां 958 स्क्वायर किलोमीटर एरिया में ट्रेकिंग की जा सकती है. यहां ट्रेकिंग करते वक्त वर्फ से ढका हिमालय आपको अपनी ओर आकर्षित करता है. ट्रैकिंग के साथ आप यहां कैंप एडवेंचर का मजा ले सकते हैं.
Comments
- Advertisement -